Medical Full Forms In Hindi 100+ Best Useful GK Guide

Medical full forms In Hindi में अध्यन करने को मिलेगा चिकित्सा के क्षेत्र (मेडिकल) से सम्बन्धित तमाम फुल फार्म जो चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ाएगा.

डॉक्टर हो या मरीज या आम लोग हो सभी चिकित्सा के दौरान Medical Short Forms का उपयोग करते हैं. इसी लिए चिकित्सा के क्षेत्र में Short Forms का Full Form जानना आवश्यक होता हैं.

क्युकि जब भी हम किसी के बीमार होने या सेहत से जुड़े किसी भी कारण से अस्पताल जाते हैं. और डॉ से किसी भी रोग के लिए सलाह या इलाज के मिलते हैं.

तो इलाज के दौरान जाच (Test), रोग सम्बन्धित डॉ, चिकित्सा में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण आदि का Medical Related Full Forms का उपयोग किया जाता हैं.

जो आमतौर पर इलाज कराने गए मरीज या उनके परिजनों को नहीं पता होता. उदाहरण के समझाते हैं जैसे BMI, BMR, CPR, CMO, CBC, ECG, HIV, ICU, MD, MMR, MRI, OPD, TAB आदि.

इनमे से बहुत से नाम सुने होते हैं लेकिन उनका अर्थ क्या होता हैं, कई बार आप किसे से बात करते हैं और वो बोलता हैं मैं 5 दिन ICU में एडमिट था. ICU का नाम तो अधिकत लोगो ने सुना होगा लेकिन ICU Full Form क्या होता होगा, पता नहीं.

ऐसे ही अनेको शब्द होते हैं जिनका पूर्ण अर्थ जानने की सभी को जिज्ञासा होती हैं चाहे आम लोग हो या मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र हो.

Medical Full Forms In Hindi A Complete Guide

तो आज की Medical Full Forms Hindi आप सभी के लिए ख़ास होने वाली हैं क्युकि Study Sutra आप सभी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में उपलब्ध करा रहा हैं.

चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल से सम्बन्धित तमाम फुल फार्म जो चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ाएगा. इस आर्टिकल में Medical full forms list In Hindi को उपलब्ध करा रहे हैं

जो Medical Short Form का Full Form होगा हिंदी और अंग्रेजी में जो आपके मेडिकल से जुड़े तमाम शार्ट फॉर्म का फुल फॉर्म होगा विस्तार से .

तो अब बिना किसी देर के स्टार्ट करते हैं आज की Full Forms of Medical in Hindi का और आसानी से याद करते हैं मेडिकल से जुड़े फुल फॉर्म प्रश्न उत्तर के साथ विस्तार से जो हम सभी के लिए उपयोगी हैं.

What is Full Form Of ABG, ADHD, ADHD, ADHD, ACM, ARDS In Hindi

ABGArterial Blood Gasधमनी रक्त गैस
ADHDAttention Deficit Hyperactivity Disorderध्यान आभाव सक्रियता विकार
AIDSAcquired Immune Deficiency Syndromeएक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम
ACMAmerican Chemical Societyअमेरिकन केमिकल सोसायटी
ARDSAcute Respiratory Distress Syndromeएक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम

What is Full Form Of BMT, BMI, BMI, BDS, BMD, BMD, BAMS In Hindi

BMTBone Marrow Transplantअस्थि मज्जा प्रत्यारोपण
BMIBody Mass Indexबॉडी मास इंडेक्स
IndexBasal Metabolic Rateबेसल मेटाबोलिक दर
BDSBachelor of Dental Surgeryबैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
BMDBone Mineral Densityअस्थि खनिज घनत्व
BCGBacillus Calmette Guerinबेसिलस कैलमेट गुएरिन
BAMSBachelor of Ayurvedic Medicine and Surgeryबैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BMRBasal Metabolic Rateबुनियादी मेटाबोलिक दर
What is Full Form Of CMO In Hindi

What is Full Form Of COPD, CPR, CMO, CBC, CABG, CHF, CXR In Hindi

COPDChronic Obstructive Pulmonary Diseaseक्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज
CXRChest X-Rayछाती का एक्स-रे
CMOChief Medical Officerमुख्य चिकित्सा अधिकारी
CPRCardio-Pulmonary Resuscitationकार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन
CBCComplete Blood Countपूर्ण रक्त गणना
CABGCoronary Artery Bypass Graftकोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्ट
CHFCongestive Heart Failureकंजेस्टिव दिल की धड़कन रुकना
What is Full Form Of cbc In Hindi

What is Full Form Of DNA In Hindi

DNADeoxyribonucleic Acidडिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल

What is Full Form Of ENT, ECG, EBV, ECT In Hindi

ECGElectro cardio gramइलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम
EBVEpstein – Barr virusएपस्टीन – बार वायरस
ECTElectroconvulsive Therapyइलेक्ट्रोकोनवल्सी थेरेपी
ENTEar Nose Throatकान नाक गला

What is Full Form Of FHR, FOBT In Hindi

FHRFetal Heart Rateभ्रूण हृदय गति
FOBTFecal Occult blood Testingमल मनोगत रक्त परीक्षण

What is Full Form Of GMO, GMO, GTT In Hindi

GMOGenetically Modified Organismआनुवंशिक रूप से संशोधित जीव
GFRGlomerular Filtration Rateग्लोमेरुलर निस्पंदन दर
GTTGlucose Tolerance Testग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट

What is Full Form Of HIV In Hindi

HIVHuman Immunodeficiency Virusमानव इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस
What is Full Form Of ICU In Hindi

What is Full Form Of ICU, IVF In Hindi

ICUIntensive Care Unitगहन चिकित्सा इकाई
IVFIN Vitro Fertilizationइन विट्रो फर्टिलाइजेशन
What is Full Form Of MD In Hindi

What is Full Form Of MC, MD, MRI, MMR In Hindi

MCMenstrual Cycleमासिक धर्म चक्र
MDDoctor of Medicineडॉक्टर ऑफ मेडिसिन
MMRMeasles Mumps and Rubellaखसरा कण्ठमाला और रूबेला
MRIMagnetic Resonance Imagingचुंबकीय अनुनाद इमेजिंग

What is Full Form Of OCD, OPD, OSA In Hindi

OCDObsessive-Compulsive Disorderजुनूनी-बाध्यकारी विकार
OSAObstructive Sleep Apneaऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया
OPDOutpatient Departmentआउट पेशेंट विभाग

What is Full Form Of PMS, PTSD, PID, PKD In Hindi

PIDPelvic Inflammatory Diseaseपेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
PMSPremenstrual Syndromeप्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम
PTSDPost-Traumatic Stress Disorderअभिघातज के बाद का तनाव विकार
PKDPolycystic Kidney Diseaseपॉलीसिस्टिक किडनी रोग

What is Full Form Of RIP, RHD, RBC, RNA In Hindi

RIPRest In Peace, Routing Information Protocolरेस्ट इन पीस, रूटिंग इंफॉर्मेशन प्रोटोकॉल
RHDRheumatic Heart Diseaseआमवाती हृदय रोग
RNARibonucleic Acidराइबोन्यूक्लिक एसिड
RBCRed Blood Cellआमवाती हृदय रोग

Read More :- Police Full Form In Hindi

What is Full Form Of TLC, TT In Hindi

TLCTotal Lung Capacityकुल फेफड़े की क्षमता
TTTetanus Toxoidटिटनस टॉक्सॉइड
What is Full Form Of UTI In Hindi

What is Full Form Of UTI In Hindi

UTIUrinary Tract Infectionयूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
What is Full Form Of WHO In Hindi

What is Full Form Of WBC, WHO In Hindi

WHOWorld Health Organizationवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
WBCWhite Blood Cellव्हाइट ब्लड सेल
What is Full Form Of WBC In Hindi

Medical Full Forms In Hindi Q And Ans.

में अभी तक आपने ऊपर की ओर जाना चिकित्सा के क्षेत्र (मेडिकल) से सम्बन्धित तमाम फुल फार्म को और आशा करता हूँ आप के लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा.

अब आगे जानते हैं Medical Full Forms In Hindi में मेडिकल से जुड़े फुल फार्म के कुछ प्रश्नों का उत्तर जिसे आप गूगल के ऊपर आप सर्च करते हैं. तो देर कैसी आईये अब पढ़ते हैं

अब आगे जानते हैं मेडिकल से जुड़े फुल फार्म के प्रश्नों का उत्तर जिसे आप गूगल के ऊपर आप सर्च करते हैं. तो देर कैसी आईये अ पढ़ते हैं. और जानते हैं Medical Short Forms Hindi के फुल फार्म जो आपकी जानकारी और अधिक बढ़ाएगा.

मेडिकल और डॉक्टर द्वारा काम आने वाले शब्दों की फुल फॉर्म

Q- MD डॉक्टर का मतलब क्या होता है?

Ans- ऍम डी का फुल फॉर्म होता हैं “Doctor of Medicine” जिसे हिंदी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कहते हैं. आसन भाषा में समझे तो MD को दवाइयों का डॉक्टर भी बोल सकते हैं।

मेडिसिन के क्षेत्र में एक डॉक्टरेट कोर्स है। जिसे शार्ट में एमडी बोला जाता है। जो दवाइयों की जानकारी देता क्युकि विशेष रूप से छोटी-बड़ी और सामान्य बीमारियां की समस्या से निपटने का ज्ञान होता हैं।


Q- डीएनबी और एमडी/एमएस के बीच क्या अंतर है?

Ans- MD/MS के लिए आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग ले सकते हैं लेकिन DNB में आपकी ट्रेनिंग किसी बड़े प्राइवेट कॉर्पोरेट हॉस्पिटलों में होती है। एमडी/एमएस और डीएनबी दोनो पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री है जिसे आप एम बीबीएस के बाद कर सकते है।

Q- MRI क्या हैं ?

Ans- MRI एक तरह की जाँच होती हैं जिससे बीमारी की सटीक जानकारी प्राप्त करते हैं. MRI का अर्थ होता हैं मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन MRI कराने में आम तौर पर 15 से 90 मिनट तक लगते हैं। यह समय आपकी बिमारी और जाँच पर निर्भर करता हैं।

Q- एमआरआई करवाने से क्या पता चलता है?

Ans- एमआरआई स्कैन करने से हमें मस्तिष्क, हड्डियों व मांसपेशियों, सॉफ्ट टिश्यू, चेस्ट, ट्यूमर-कैंसर, स्ट्रोक, डिमेंशिया, माइग्रेन, धमनियों के ब्लॉकेज और जेनेटिक डिस्ऑर्डर का पता चलता हैं। इसका सबसे पहले इस्तेमाल वर्ष 1977 में कैंसर की जांच में किया गया था।

Q- यूटीआई इन्फेक्शन क्यों होता है?

Ans- यूटीआई इन्फेक्शन ई-कोलाई बैक्टीरिया के कारण होता है। और ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है। यूटीआई इन्फेक्शन की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक पाई जाती है। विशेषकर सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं में यूटीआई इंफेक्शन की अधिक संभावना होती है।

Q- OPD और IPD में क्या अंतर है?

Ans- OPD (Outpatient Department) और IPD (। Inpatient Department) में बाह्य रोगी विभाग होता हैं। जो रोगियों के लिए निदान और देखभाल प्रदान करता है। सरल भाषा में समझे इन दोनों का अंतर इस प्राकर हैं कि OPD में बीमार व्यक्ति की जाँच कर डॉक्टर दवा दी जाती हैं और रोगी को घर जाने दिया जाता हैं। वही IPD में अत्याधिक बीमार व्यक्ति को अस्पातल में एडमिट किया जाता हैं।
What is Full Form Of BDS In Hindi

बीडीएस डॉक्टर कैसे बने?

Ans- बीडीएस डॉक्टर बनने के लिए 12वीं में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी) में 50% नंबर प्राप्त होने चाहिए. यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है. BDS का कोर्स 5 साल का है. इसके बाद आपको एक वर्ष का Internship पूरा करना होता हैं. उसी के बाद बीडीएस डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है. और इसी के साथ आप बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) यानि कि आप एक डेंटिस्ट डॉक्टर बन जाते हैं.
What is Full Form Of BMI In Hindi

BMI का मतलब क्या होता है?

Ans- BMI को हम बॉडी मास इंडेस्क के नाम से जानते हैं. जो सेहतमंद शरीर के लिए संतुलित और सही वजन की जानकारी देता हैं. और इस जानकारी के अनुसार हेल्दी सेहत के लिए आहार और जीवनशैली में बदलाव कर सकते हैं. सरल भाषा में समझे तो BMI बॉडी मास इंडेस्क यानी आपके शरीर को मापने का एक सेट फॉर्मुला है. इसमे शरीर का वजन और लंबाई का एक रेशियो होता है. और इसी के माध्यम से आप समझ सकते हैं आपका शरीर आपके वजन और लम्बाई के अनुसार स्वस्थ हैं या अस्वस्थ हैं.

आशा करता हूँ Medical Full Forms In Hindi का पोस्ट आप सभी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा। और आपने जाना होगा चिकित्सा (मेडिकल) से सम्बन्धित सभी तरह Medical Short Form का विस्तार से Medical Full Forms In Hindi का अर्थ जाना होगा। और आसानी से उसे याद भी किया होगा उनके कार्यों सहित.

अगर यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए मदगार साबित हुआ हो या पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों में भी Share करे. और अध्यन सूत्र को अपने प्रियजनों और दोस्तों तक पहुचाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top